गोड्डा। गोड्डा की किस्मत सवंरने वाली है। यहां कई रेल परियोजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को देंगे।
एक ओर जहां गोड्डा में रेलवे मल्टी हब का पीएम उद्घाटन करेंगे, वहीं उसी दिन से जसीडीह में दुरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू हो जायेगा।
अब शालीमार-पटना दूरंतो एक्सप्रेस का जसीडीह स्टेशन पर ठहराव होगा। 12 मार्च से ट्रेन जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन दो मिनट तक स्टेशन पर रूकेगी। पहले तो शालीमार से पटना जाते वक्त रात 2:29 बजे यह ट्रेन जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी व 2:31 बजे प्रस्थान कर जाएगी।
13 मार्च को पटना से शालीमार जाने के क्रम में यह ट्रेन रात 12:17 बजे जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी व 12:19 बजे शालीमार के लिए प्रस्थान करेगी।
बीते दो मार्च को मोहनपुर जंक्शन में गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन सहित देवघर-डिब्रुगढ़ ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने आसनसोल डीआरएम को पटना-शालीमार ट्रेन के जसीडीह स्टेशन पर ठहराव का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजने का निर्देश दिया था।
सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर दूरंतो एक्सप्रेस का जसीडीह स्टेशन में ठहराव की स्वीकृति दिलायी।
वहीं गोड्डा में 157 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी मॉडल हब का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हब का शिलान्यास करेंगे।
पीएम हब का दिल्ली से वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। 12 मार्च को सुबह 11 बजे पीएम मोदी इस मल्टी मॉडल हब का शिलान्यास करेंगे।
इस दौरान गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में कठौन स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे।
मल्टी मॉडल हब रेलवे की माल ढुलाई से स्थानीय परिवहन के सभी ऑटोमोबाइल, सार्वजनिक परिवहन को जोड़ेगा।
धान, दूध, सब्जी आदि का परिवहन मालगाड़ी के जरिये दूसरे प्रदेशों में हो पायेगा। रेलवे के मालदा डिवीजन की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।
पीएम 12 मार्च को ही देवघर स्टेशन में नवनिर्मित वाशिंग पिट का भी उद्घाटन करेंगे। देवघर स्टेशन में 26 करोड़ से कुल 24 बोगी का वाशिंग पिट बनाया गया है।
इसके साथ ही मोहनपुर जंक्शन में छह करोड़ से निर्मित रैक प्वाइंट का उद्घाटन व गोदाम का शिलान्यास करेंगे।
इसे भी पढ़ें
हेमंत के गढ़ में पहुंच भावुक हुई कल्पना, कहा- बेटे को आशीर्वाद दिया अब बहू को भी दें