रांची। झारखंड के मुरी स्टेशन के पास 1 मालगाड़ी के 2 इंजन हादसे के शिकार हो गए।
घटना में एक इंजन पटरी से उतर गया, जबकि दूसरा जमीन पर पलट गया। घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
मुरी पुलिस के अनुसार, घटना मुरी स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर हुई। घटना के बाद मुरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
लोहरदगा से बॉक्साइट लेकर पहुंची थी मालगाड़ी
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा से मुरी के हिंडाल्को प्लांट तक मालगाड़ी पहुंची थी। इसके बाद अनलोड के बाद मालगाड़ी वापस आ रही थी।
इसी दौरान सुइसा रेल डिवीजन के तहत आने वाले क्षेत्र में मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतर गए।
जान माल का नुकसान नही
सिल्ली DSP रणवीर सिंह ने बताया कि मालगाड़ी डिरेल हुई है, लेकिन किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे, जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा