भोपाल, एजेंसियां। भोपाल में पुलिस ने शनिवार, 4 जनवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान 33 पुरुष और 35 महिलाएं सहित कुल 68 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को इन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों और वेश्यावृत्ति की शिकायतें मिल रही थीं।
विभिन्न क्षेत्रों में हुई छापेमारी
पुलिस ने यह छापेमारी कमला नगर, एमपी नगर, हबीबगंज और बाग सेवनिया क्षेत्रों में की। छापेमारी में करीब 250 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस को स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामान, शराब और दवाइयां बरामद हुईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर की गई थी और सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है।
इसे भी पढ़ें
राजमहल सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव के घर ED का छापा