खूंटी। नक्सलियों के खिलाफ राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खूंटी पुलिस ने जोनल कमांडर मार्टिन केरकेट्टा के दो ठिकानों पर दबिश दी।
पुलिस ने गुमला जिला के कामडारा थाना अंतर्गत मार्टिन के घर एवं ससुराल में छापेमारी की। घर के एक-एक कोने की पुलिस ने जांच की।
इस दौरान पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर सरेंडर कराने को कहा। परिजनों ने पुलिस से कहा कि लंबे समय से मार्टिन ने संपर्क नहीं हुआ है। पूरा घर खंगालने के बाद खूंटी पुलिस लौट गयी।
इसे भी पढ़ें