पटना, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में औरंगाबाद में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
वोटिंग से दो दिन पहले बुधवार को औरंगाबाद से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के चुनाव कार्यालय पर छापा पड़ा।
फ्लाइंग स्क्वायड और सर्विलांस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से नगर थाना क्षेत्र के फार्म स्थित मधुरम होटल के कार्यालय में यह कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक, 5 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 50 हजार रुपये नकद के साथ कुछ प्रचार सामग्री भी बरामद की गयी है।
वहीं, जब अभी कुशवाहा के समर्थकों को इस बात की जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो गए। उन्होंने कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रदर्शन शुरू किया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गलत गतिविधि को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया है।
इसे भी पढ़ें