धनबाद। झारखंड के धनबाद में बुधवार को सुबह-सवेरे जिला प्रशासन की टीम ने जेल में औचक छापेमारी की। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वरीय अधिकारियों ने जेल के विभिन्न वार्ड की सघन जांच कर तलाशी लिया।
झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही धनबाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस क्रम में जिले की उपायुक्त माधवी मिश्रा के आदेश पर पुलिस बल अधिकारियों के साथ मंडल कारा में छापेमारी करने पहुंचे। जहां सभी वार्डों की छानबीन ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में की गयी।
हर वार्ड में कैदियों की ली गई तलाशीः
बताया जाता है कि जेल के हरेक वार्ड में सभी कैदियों की तलाशी ली गयी। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध चीजें बरामद नहीं हुईं।
मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने मीडिया को बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल कारा में छापेमारी की गई। वैसे नियमित रूप से जेल की जांच होती है, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है।
इसे भी पढ़ें