नई दिल्ली, एजेंसियां। पीएम नरेंद्र मोदी के एक बयान पर राहुल गांधी ने चुटकी ली है।
पीएम मोदी ने एक सभा में कहा था कि मुझे परमात्मा ने भेजा है। परमात्मा ने भारतभूमि के लिए मुझे चुना और मैं सारे संबंधों से विरक्त होकर हर काम को परमात्मा की पूजा समझकर करता हूं।
पीएम मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया को सलाह दी, ‘तू बाहर ऐसी बात मत कहियो’।
राहुल ने आगे कहा, नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्हें परमात्मा ने भेजा है। लेकिन, अजीब है कि वे सिर्फ 22 लोगों के लिए काम करते हैं।
वे अडानी को रेलवे, पोर्ट, एयरपोर्ट जैसी देश की सारी संपत्ति दे देते हैं। वहीं, गरीब आदमी कर्ज माफी, सड़क, अस्पताल, शिक्षा कुछ भी मांगे, नरेंद्र मोदी को फर्क नहीं पड़ता।
पीएम मोदी ने एक हालिया सभा में कहा था कि शायद परमात्मा ने स्वयं मुझे किसी काम के लिए भेजा है।
परमात्मा ने भारतभूमि के लिए मुझे चुना और मैं सारे संबंधों से विरक्त होकर हर काम को परमात्मा की पूजा समझकर करता हूं।
उन्होंने कहा, मैं 140 करोड़ देशवासियों को ईश्वर का रूप मानता हूं। परमात्मा ने मुझे जितना जीवन दिया है, उसका एक-एक क्षण और शरीर का एक-एक कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है।
पीएम मोदी के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।
इसे भी पढ़ें
पंजाब में मोदी की रैली के पहले बवाल, किसान पहुंचे विरोध करने, पुलिस ने रोका