नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका नाम एग्जिट पोल नहीं, मोदी मीडिया ढोल है।
यह मोदी जी का पोल है, फैंटेसी पोल है, इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का सान्ग सुना है आपने 295, उतनी ही सीटें हमें मिलेंगी।
कांग्रेस के नेता आज बैठक कर रहे थे। यह बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में हुई।
बैठक में चर्चा क्या हुई, इसपर राहुल गांधी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने यह बताया कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
कांग्रेस पार्टी की बैठक 4 जून की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया के सामने कहा कि यह एग्जिट पोल फर्जी है।
उन्होंने कहा कि हमारे निवर्तमान प्रधानमंत्री और गृहमंत्री निवर्तमान गृहमंत्री एक मनोवैज्ञानिक खेल कर रहे हैं।
वे इस तरह के पोल से हमारे हौसले को तोड़ना चाहते हैं। वे हमारे ऊपर दबाव बनाना चाहते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इंडिया गठबंधन को 4 जून को किसी भी हालत में 295 से कम सीटें नहीं मिलेंगी।
जयराम रमेश ने एग्जिट पोल को सरकारी और जाली बताया है।
इसे भी पढ़ें