अमेठी, एजेंसियां। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी में जनसभा की। राहुल ने कहा कि 4 जून को अमेठी के सभी गरीबों की लिस्ट बनेगी।
हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा। 5 जून को हम कानून बनाएंगे। हर गरीब महिला को साल में एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
इसी साल 4 जुलाई को 8 हजार 500 रुपए बैंक खाते में आएगा। हर महीने की 1 तारीख को खटाखट-खटाखट पैसे आएंगे।
राहुल ने कहा कि जब आपने रोजगार मांगा तो मोदी जी ने कहा-नाले में पाइप डालो, गैस निकलेगी।
गैस से चूल्हा जलाओ और पकौड़े तलो। यह आपका अपमान है। अमेठी के युवाओं का अपमान है।
इसे भी पढ़ें