परिणाम जनता की जीत हैः खरगे
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंडी गठबंधन के सहयोगियों से बातचीत के बाद कल सरकार बनाने पर फैसला किया जायेगा।
मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कल अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे।
ये सवाल वहां उठाए जाएंगे और जवाब दिए जाएंगे। हम अपने गठबंधन सहयोगियों से पूछे बिना कोई बयान नहीं दे सकते।
वहीं, कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चुनाव परिणाम जनता की जीत है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विषम परिस्थिति में चुनाव प्रचार किया। लेकिन लोगों ने हमारा साथ दिया, हमारे घोषणापत्र को पसंद किया।
खरगे ने कहा कि हमारे कैंपेन को लंबे समय तक याद किया जाएगा। उन्होंने बीजेपी के कम सीट आने पर कहा कि बीजेपी को लोगों ने नकार दिया है। उन्होंने इसे बीजेपी की नैतिक हार कहा।
इसे भी पढ़ें