विपक्ष ने CM फडणवीस से मिलकर डिप्टी स्पीकर का पद मांगा
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन 105 विधायकों ने शपथ ली। कई विधायकों ने EVM के मुद्दे पर 7 दिसंबर को शपथ लेने से इनकार करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया था।
राहुल नार्वेकर लगातार दूसरी बार विधानसभा के स्पीकर होंगे। स्पीकर पद के लिए किसी और नेता ने नामांकन नहीं किया है। विपक्ष के नेताओं ने डिप्टी स्पीकर के पद की मांग को लेकर CM फडणवीस से मुलाकात की।
नेता विपक्ष पर संशय:
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से BJP ने 132, शिवसेना ने 57 और NCP ने 41 सीटें जीतीं। वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं। MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली। बहुमत का आंकड़ा 145 है।
नेता विपक्ष पर दावा करने के लिए किसी पार्टी के पास 10% यानी 29 सीटें होना जरूरी है, जो किसी भी विपक्षी पार्टी के पास नहीं हैं। ऐसे में विधानसभा में कोई भी मुख्य विपक्षी दल और उसका नेता नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें