Rahul Gandhi Gujarat visit:
गांधीनगर, एजेंसियां। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 26 जुलाई को गुजरात का दौरा किया, जहां उन्होंने वडोदरा के जितोदिया गांव में सहकारी दुग्ध समितियों के किसानों और समुदाय नेताओं से मुलाकात की। यह मुलाकात खासकर हाल ही में साबर डेयरी में दूध की खरीद दरों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हुई।
राहुल गांधी ने सहकारी मॉडल मजबूत करने के पक्ष में बात रखी
राहुल गांधी ने इस दौरान सहकारी मॉडल को फिर से मजबूत करने के पक्ष में अपनी बात रखी, जो कांग्रेस के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने भाजपा पर गुजरात के सहकारी मॉडल को कमजोर करने का आरोप भी लगाया और इसे फिर से पारदर्शी और मजबूत बनाने की आवश्यकता जताई।
इस दौरे के तहत राहुल गांधी ने आनंद में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों को भी संबोधित किया और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस इसे ‘मिशन 2027’ की औपचारिक शुरुआत मान रही है, जो आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों का हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें