Rahul Gandhi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग (ECI) से जवाब मांगा है और साथ ही जनता को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है।
राहुल गांधी ने शनिवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। निष्पक्ष चुनाव के लिए पारदर्शी और स्वच्छ मतदाता सूची जरूरी है।”उन्होंने http://votechori.in/ecdemand वेबसाइट और 9650003420 पर मिस्ड कॉल के ज़रिए जनता से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। राहुल का कहना है कि जनता और राजनीतिक दलों को डिजिटल वोटर लिस्ट का ऑडिट करने का अधिकार मिलना चाहिए।
चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को झूठा और भ्रामक बताया है और उन्हें तथ्य प्रस्तुत करने या सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है। आयोग के अनुसार, राहुल ने जिस आदित्य श्रीवास्तव के फर्जी वोट के मामले का ज़िक्र किया, उस पर 2018 में ही कार्रवाई हो चुकी है।आयोग ने यह भी कहा कि “लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास बनाए रखने के लिए नेताओं को तथ्यों के साथ ही बोलना चाहिए।”
कांग्रेस का रुख
राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। पार्टी इसे लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बता रही है। उनका दावा है कि कई जगहों पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां हुई हैं, जिससे निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया खतरे में पड़ी है।अब देखना होगा कि यह मुद्दा सियासी गर्मी को और कितना बढ़ाता है और क्या चुनाव आयोग इस पर आगे कोई कार्रवाई करता है।
इसे भी पढ़ें
India Alliance meeting: राहुल गांधी के घर इंडिया गठबंधन की बैठक, SIR और ‘वोट चोरी’ पर उठे सवाल