रांची । लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल यानी 19 अक्टूबर को रांची आएंगे। राहुल गांधी के रांची आने का उद्देश्य संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होना है।
जो 19 अक्टूबर को राजधानी रांची के शौर्य सभागार में आयोजित होना है। इसके अलावा वे विभिन्न सामाजिक संगठन, जातीय संगठन, संविधानविद, शिक्षाविद सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक भी करेंगे।
बता दें कि इस संविधान सम्मान सम्मेलन में लगभग पांच सौ प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। सम्मेलन की तैयारी में पार्टी व अलग-अलग संगठन जोर-शोर से जुटे हैं।
कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि ये पूरा कार्यक्रम पासव के बैनर तले आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि पूरा कार्यक्रम दिल्ली से आये प्रतिनिधि, प्रतिष्ठा सिंह, मनोज त्यागी और अनिल जैन की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।
बुधवार को कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव सहित कई नेता शौर्य सभागार पहुंचे
इसे भी पढ़ें