भागलपुर, एजेंसियां : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर संविधान को ‘‘खत्म’’ करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन उसके इस प्रयास को विफल कर देगा।
बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीट जीतने के भाजपा के दावे पर पर कहा, ‘‘उसकी संख्या 150 से आगे नहीं जाएगी।’’
राहुल गांधी ने कहा कि देश के गरीबों, आदिवासियों और दलितों को जो कुछ भी मिला है वह संविधान के कारण है। अगर संविधान खत्म हो गया तो सभी चीजें खत्म हो जायेंगी।
इसे भी पढ़ें
सरत रेड्डी ने भाजपा को 60 करोड़ रुपये दिए, ईडी ने कोई कार्रवाई नहीं की: आम आदमी पार्टी