नई दिल्ली। अंतत: तय हो गया, राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
पार्टी नेता केसी वेनुगोपाल ने इसे जारी करते हुए कहा कि राहुल गांधी वायनाड से ही चुनाव लड़ेंगे। जारी लिस्ट के अनुसार, राहुल गांधी तीसरी बार केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे।
शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से लड़ेंगे। भूपेश बघेल छत्तीसगढ के राजनंदगांव से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी ने बेंगलुरु (ग्रामीण) से डीके सुरेश कुमार को टिकट दिया है।
जंजागीर चापा से शिवकुमार दहेरिया को टिकट दिया गया है। कोरबा से ज्योत्सना महंत को टिकट मिला है।
रायपुर से विकास उपाध्याय को चुनावी मैदान में उतारा गया है। ये है कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची:

इसे भी पढ़ें