भोपाल, एजेंसियां। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश में थे। इस दौरान उन्होंने महुआ चुना।
वे शहडोल से उमरिया जा रहे थे। रास्ते में आदिवासी महिलाओं को महुआ बीनते देख काफिला रुकवाया और उनसे बातचीत की।
राहुल ने कुछ महुए बीने और चखकर भी देखा। चखने के बाद कहा नाट बैड। बता दें कि राहुल गांधी सोमवार को चुनावी सभा करने शहडोल आए थे।
उन्होंने इन सभाओं में आदिवासियों पर फोकस किया। लौटते वक्त फ्यूल की कमी के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ नहीं सका।
तब राहुल ने शहडोल के एक निजी होटल में रात गुजारी। बांधवगढ़ से लगे जंगल में एक ढाबे पर डिनर किया।
राहुल ने इंस्टा पर शहडोल दौरे का अपना वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा- आज की शाम शहडोल के नाम।
उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी थे।
इसे भी पढ़ें
मुख्य चुनाव आयुक्त को मिली जेड सिक्योरिटी, IB से इनपुट मिलने के बाद बढ़ी सुरक्षा