अमेरिका में घायल हुए युवक के परिजन से मिले
चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा में चुनावी प्रचार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक करनाल पहुंचे। उन्होंने उस युवक के परिवार से मुलाकात की, जिससे वे अमेरिका दौरे के दौरान मिले थे।
अमित अमेरिका में ट्रक ड्राइवर हैं, जिनका हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था। राहुल से मुलाकात में उन्होंने बताया था कि गांव के युवा विदेश जा रहे हैं, क्योंकि वहां रोजगार नहीं है। तब राहुल ने वादा किया था कि भारत में वे उनके घरवालों से जरूर मिलेंगे।
घी-चूरमा लेकर आये राहुल
राहुल घोघड़ीपुर गांव में अमित की मां बीरमती से मिले। बीरमती ने कहा, ‘सुबह 5 बजे पहले राहुल के बॉडीगार्ड आए। उन्होंने हमें सोते से उठाया। इसके बाद करीब 6 बजे राहुल गांधी पहुंचे। वे करीब डेढ़ घंटा यहां रुके। बड़ी बात यह है कि देश के राजा गरीब की कुटिया में आए। वे हमारे घर से देसी घी और चूरमा लेकर गए।’
2023 में ट्रक से अंबाला पहुंचे थे राहुल
पिछले साल 23 मई को भी राहुल गांधी अचानक हरियाणा पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया था।
दरअसल, वे दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। लेकिन इस दौरान ट्रक ड्राइवरों की स्थिति जानने के लिए उन्होंने ट्रक में सफर तय करने का मन बनाया।
इसे भी पढ़ें