ये शब्द आज देश के हर गरीब-मिडिल क्लास की कहानी
नई दिल्ली, एजेंसियां। राहुल गांधी ने X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे दिल्ली के एक सलून पर पहुंचे। वे यहां शेविंग करवाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ राहुल ने लिखा- ‘कुछ नहीं बचता है’ आज के भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं।
यह सलून अजीत चलाते हैं। उन्होंने राहुल को बताया कि कैसे वे दिनभर काम करते हैं ताकि दिन के आखिर में कुछ पैसे बचा सकें। अजीत ने यह भी कहा कि राहुल से अपनी कहानी बताने के बाद उन्हें खुशी और संतुष्टि महसूस हुई।
इसे भी पढ़े
राहुल गांधी का उद्देश्य संविधान बचाओ नहीं, परिवार बचाओ : साह