रांची। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 19 अक्टूबर को रांची आने की संभावना है। वो यहां आयोजित होने वाले संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी का कार्यक्रम कार्निवल सभागार में होना प्रस्तावित है।
कांग्रेस जुटी तैयारियों मेः
राहुल गांधी के प्रस्तावित संविधान सम्मान सम्मेलन, न्याय का अधिकार कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों में कांग्रेस नेता जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के लिए कार्निवल सभागार में ही राहुल गांधी का कार्यक्रम होगा, लेकिन उस पर अंतिम मुहर दिल्ली से सोमवार को आनेवाली टीम की सहमति के बाद ही लगेगी।
राहुल गांधी को मिली विशेष सुरक्षा की वजह से उनके कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा के सभी मानकों पर परखने के बाद ही कार्यक्रम की अनुमति मिलती है।
इसे भी पढ़ें