Rahul Gandhi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग की है। राहुल ने PM मोदी को लेटर लिखा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए संसद के मानसून सत्र में बिल लाया जाए। राहुल ने अपने लेटर में प्रधानमंत्री के दो बयानों का भी जिक्र किया, जब PM ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की बात कही थी।
असम दौरे पर हैं राहुल गांधीः
राहुल गांधी इन दिनों असम दौरे पर हैं। छायगांव में आयोजित रैली में उन्होंने कहा- हिमंत बिस्वा सरमा खुद को राजा समझते हैं और सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल पहुंचाएंगे। गौरव गोगोई की लीडरशिप में कांग्रेस अगले साल असम विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करेगी।
Jammu and Kashmir should get state status
इसे भी पढ़ें
Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने झारखंड के कांग्रेसियों को दी नसीहत-जनता के बीच रहें