Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की शुरुआत आज से हो रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) अब तक पहले चरण की सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाया है। इसका कारण सीट बंटवारे पर सहमति न बन पाना है। हालांकि आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की दिल्ली में होने वाली मुलाकात के बाद इस मसले पर तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।
NDA में सीट बंटवारा तय:
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारा तय हो चुका है, अब सबकी नजर इंडिया गठबंधन पर है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों दिल्ली में हैं। कांग्रेस के भी कई वरिष्ठ नेता राजधानी में कैंप कर रहे हैं। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होने वाली है और संभावना जताई जा रही है कि बैठक के बाद शाम तक सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार:
सूत्रों के अनुसार, कई सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी के बीच मतभेद अब भी बने हुए हैं। इस वजह से कांग्रेस ने अपनी रणनीति अलग से बनानी शुरू कर दी है। पार्टी 2020 के विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी लगभग 70 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है और आज की बैठक में उस पर मुहर लगने की संभावना है। हालांकि राजद और वामपंथी दल कांग्रेस को 70 सीटें देने के लिए तैयार नहीं हैं।
संभावना यह भी जताई जा रही है कि राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव और तेजस्वी यादव की पेशी के बाद दोनों नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। यही मुलाकात बिहार में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने में निर्णायक साबित हो सकती है। दिल्ली पहुंचने पर लालू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। वहीं, राजद और कांग्रेस के कई संभावित उम्मीदवारों ने अपने नामांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है और जल्द ही वे औपचारिक रूप से पर्चा दाखिल करेंगे।
इधर, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे डिप्टी सीएम पद की मांग पर अड़े हुए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, “महागठबंधन थोड़ा बीमार है, लेकिन सभी डॉक्टर दिल्ली में हैं। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।” सहनी ने बताया कि गठबंधन के सभी शीर्ष नेता बातचीत में जुटे हैं और जल्द समाधान निकल आएगा।
इसे भी पढ़ें