Raghuvar Das:
रांची। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पत्र पर राजभवन एक्शन मोड में है। झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा परीक्षा-2023 (JPSC) में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को लेकर उठे सवालों के बाद राजभवन ने आयोग को कार्रवाई का निर्देश दिया है। बता दें कि परीक्षा का परिणाम एक-दो दिनों में आने की बात कही गयी है।
Raghuvar Das: परीक्षा और मूल्यांकन में अनियमितता का आरोपः
राज्यपाल के आदेश पर राजभवन के अपर सचिव ए.के. सत्यजीत द्वारा आयोग अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि रघुवर दास द्वारा प्रेम कुमार एवं अन्य परीक्षार्थियों की ओर से एक ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जिसमें परीक्षा व मूल्यांकन प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। दास ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
Raghuvar Das: आयोग पर बढ़ा दबावः
राजभवन ने आयोग को मूल पत्र की प्रति भेजते हुए निर्देश दिया है कि इस विषय में नियमानुसार आवश्यक कदम उठाए जाएं। माना जा रहा है कि इस निर्देश के बाद आयोग पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने का दबाव बढ़ेगा।
Raghuvar Das: छात्र कर रहे आंदोलनः
बता दें कि हाल ही में जेपीएससी परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक कई अभ्यर्थियों ने विरोध जताया था। अब पूर्व मुख्यमंत्री की पहल और राज्यपाल की तत्परता से यह मामला और गंभीर हो गया है।
इसे भी पढ़ें
Sarna Dharma Code: सरना धर्म कोड की मांग लेकर 5 जून को JMM का राजभवन मार्च