रांची : भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने कहा है कि देश की महिलाओं का अपमान कांग्रेस के डीएनए में है।
उन्होंने कहा कि 31 मार्च को कैथल जिले के गांव फरल में कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के पक्ष में जनसभा करते हुए कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी पर अशोभनीय टिप्पणी की जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
रैली में सुरजेवाला ने कहा MLA/MP क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज़ उठा सकें, हमारी बात मनवायें, इसीलिए बनाते होंगे।
कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जो चाटने के लिए बनाते हैं?” इससे पहले भी सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वाली जनता को राक्षसी प्रवृत्ति का बताया था।
सुश्री नाज ने कहा कि 25 मार्च को कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा प्रत्याशी और प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ टिप्पणी करते हुए बाजारू बताया और छोटे काशी की तुलना महिलाओं की मंडी से की।
उन्होंने कहा कि रांची में एनएसयूआई के नेशनल कॉर्डिनेटर अमरजीत नाबालिग बच्चियों से जबरन देह व्यापार करा रहे है।
राज्य की पुलिस ठीक से जांच करें। कहीं कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता इस गिरोह में शामिल हो सकते है।
कांग्रेस नेता अमरदीप के पकड़े जाने पर बड़े-बड़े कांग्रेस नेता उसको छुड़ाने के लिए पैरवी कर रहे थे। प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
पूनावाला फिनकॉर्प का एयूएम मार्च तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 24,800 करोड़ रुपये पर