मॉस्को,एजेंसियां: रूस के क्रेमलिन में सोने से सुसज्जित सेंट एंड्रयूज हॉल में 71 वर्षीय व्लादिमिर पुतिन ने रूस के राष्ट्रपति के तौर पर आज 5वीं बार शपथ लेने के साथ ही अपने संबोधन में स्पष्ट कहा कि यह पश्चिमी देशों पर निर्भर है कि वह रूस से बातचीत करना चाहते हैं या फिर रूस के विकास में बाधा डाला तो तबाही मचा देंगे।
रूस के राष्ट्रपति का यह शपथ ग्रहण समारोह क्रेमलिन ग्रैंड पैलेस में हुआ और इसमें संसद और संवैधानिक न्यायालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पुतिन का यह संबोधन उनके पांचवें कार्यकाल के लिए आधिकारिक तौर पर शपथ लेने के तुरंत बाद आया।
पुतिन ने रूस के भविष्य और पश्चिमी देशों के साथ अपने संबंधों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम पश्चिमी देशों से बातचीत के लिए तैयार हैं, ये उनको चुनना है कि वे रूस से बातचीत करें या हमारे ऊपर दबाव की नीति को जारी रखने की कोशिश करेंगे, जैसा कि वे कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं।
पुतिन ने कहा कि यदि वे बातचीत करना चाहते हैं तो उसमें सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता जैसे मुद्दे शामिल होने चाहिए। जो भी बातचीत हो वो समान शर्तों पर होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें
लोस चुनावः थर्ड फेज-3 बजे तक 53.06 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा बंगाल और सबसे कम महाराष्ट्र में वोटिंग