आरोपी उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट
हैदराबाद, एजेंसियां। पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने तोड़फोड़ की। जबरन घर में घुसने की कोशिश कर रहे 8 लोगों को अरेस्ट किया गया।
ये संध्या थिएटर के भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का केस:
अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अल्लू, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। अल्लू को 13 दिसंबर को पुलिस ने अरेस्ट किया था, हालांकि उसी दिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी।
इसे भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का केस, बिना बताए पुष्पा-2 देखने थिएटर पहुंचे थे