5 टीमों को कप्तान, 4 को विकेटकीपर चाहिए
मुंबई, एजेंसियां। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट रिलीज कर दी है। टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थीं। इसके बावजूद पंजाब ने 2 और बेंगलुरु ने 3 ही खिलाड़ियों को अपने साथ रखा।
ऑक्शन में पंजाब के पास सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए का बजट होगा। वहीं, राजस्थान के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए होंगे।
पर्स में ज्यादा रकम होने का मतलब साफ है, ऑक्शन के सबसे बड़े खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लेना और किसी भी खिलाड़ी की बोली को बढ़ा देना।
राजस्थान ने रिटेशन पर किया सबसे ज्यादा खर्चः
राजस्थान ने रिटेंशन पर सबसे ज्यादा खर्च किया 31 अक्टूबर 2024 तक टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी थी। सभी टीमों ने प्लेयर रिटेंशन के बारे में जानकारी दे दी।
राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ी रिटेन करने के लिए 79 करोड़ रुपए खर्च किए, इसलिए उनके पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए बाकी हैं।
हैदराबाद और मुंबई ने 5-5 खिलाड़ी रिटेन कियेः
हैदराबाद और मुंबई ने 5-5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन किए, इसलिए उनके पास 45 करोड़ रुपए बाकी हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स 9.50 करोड़ रुपए में रिटेन किए, इस कारण उनके पास ऑक्शन में सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए रहेंगे।
इसे भी पढ़ें