पुणे, एजेंसियां। पुणे रोड एक्सीडेंट केस में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा जिस पब में नाबालिग ने शराब पी थी, उसके मालिक और मैनेजर को भी अरेस्ट कर लिया। विशाल अग्रवाल शहर के नामी बिल्डर हैं।
पुणे में 19 मई को एक नाबालिग ने अपनी पोर्शे कार से बाइक सवार दो IT इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी नाबालिग 12वीं की परीक्षा पास करने पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहा था। वह शराब के नशे में करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था।
एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले युवक अनीश अवधिया मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बीरसिंहपुर और युवती अश्विनी कोष्टा जबलपुर की रहने वाली थी।
अनीश के चाचा अखिलेश अवधिया ने कहा कि ये हादसा नहीं हत्या है। आरोपी को जमानत नहीं दी जानी चाहिए थी।
अश्विनी कोष्टा के पिता सुरेश कोष्टा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि लोगों को इससे सबक मिले।
बताते चलें कि दो दिन पहले हुए इस रोड एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर जुबेनाइल कोर्ट में पेश किया था, जहां उसे जमानत मिल गई और कोर्ट ने उसे इस एक्सीडेंट पर निबंध भी लिखने को कहा था।
इसके बाद से ही इस फैसले पर उंगलियां उठ रही थी, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
इसे भी पढ़ें