बुढ़मू। कांके विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी सूरेश कुमार बैठा की जीत को लेकर रविवार को बरौदी से उमेडंडा और सारले पंचायत में जन संपर्क किया और। उन्होंने अपने समर्थकों से सुरेश कुमार बैठा के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ उनका काफिला की कारवां आगे बढ़ी।
वहीं महागठबंधन के सहयोगी पार्टी झामुमो के नेता शमीम बड़ेहार ने कहा हमारी सरकार मईयां सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। और हमारे समर्थन में सभी समुदाय का सहयोग मिल रहा है।
क्यूंकि हमारे कांके विधानसभा के कर्मठ उम्मीदवार सुरेश बैठा एक साफ छवि के शिक्षित एवं इमानदार प्रत्याशी हैं। और लोग हर बार की तरह इस बार बदलाव के मुड में है। इस लिए इस बार हमारे प्रत्याशी सुरेश बैठा जितेंगे और गठबंधन की सरकार दुबारा झारखंड में बनेगी।
मौके पर उपस्थित जाकिर हुसैन,गोपाल तिवारी बलराम साहू,सदन साहु,मौलाना साबिर हुसैन,विजय राम,श्याम लाल पाहन,सरवर अंसारी,रफीक,तस्लीम,राजेंद्र यादव,यूथ कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह सचिव नदीम अंसारी,प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सरताज हुसैन,महासचिव,मेहरबान अंसारी, हफिज राजा,नसीम,मीडिया प्रभारी रकीबुल, जलेश्वर मुंडा,कूदूस अंसारी,चंदन ,कुदरत ,राजू,महेंद्र धर्म गुरु, कृष्णा,बालेश्वर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें
कांके विधानसभा युवा कांग्रेस ने किया चुनावी तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक