Public Provident Fund:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकार द्वारा जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की ब्याज दर 7.1% सालाना पर स्थिर रखी गई है। यह स्कीम सैलरीड क्लास और सुरक्षित निवेश चाहने वालों के लिए आदर्श मानी जाती है। PPF की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है, लेकिन इसे 5-5 साल के ब्लॉक में तीन बार एक्सटेंड किया जा सकता है, जिससे यह निवेश योजना 30 साल तक जारी रह सकती है।
PPF अकाउंट
अगर कोई व्यक्ति 28 साल की उम्र में PPF अकाउंट शुरू करता है और हर साल अधिकतम सीमा ₹1.5 लाख का निवेश करता है, तो कुल 30 वर्षों में निवेश ₹45 लाख होता है। इस पर 7.1% वार्षिक ब्याज की दर से मैच्योरिटी पर फंड ₹1.54 करोड़ तक पहुंच सकता है। इसमें करीब ₹1.09 करोड़ ब्याज के रूप में मिलता है, जो पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है। एक्सटेंशन का एक और लाभ यह है कि निवेश रोकने के बाद भी खाता चालू रखा जा सकता है और सालाना ब्याज पर टैक्स-फ्री आमदनी ली जा सकती है।
उदाहरण के तौर पर ₹1.5 करोड़ पर 7.1% के हिसाब से सालाना ₹10.65 लाख, यानी हर महीने करीब ₹88,750 की टैक्स-फ्री इनकम मिल सकती है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स इसे नौकरीपेशा लोगों के पोर्टफोलियो में जरूरी मानते हैं, क्योंकि यह कम जोखिम में दीर्घकालिक धन सृजन का शानदार विकल्प है।
इसे भी पढ़ें
1 अक्टूबर से PPF और अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स में बदलाव, जानें नया नियम