JPSC appointment scam:
रांची। जेपीएससी प्रथम-द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सरकार ने दो और अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति दी है। इनमें तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक सह सचिव एलिस उषा रानी सिंह और इंटरव्यू बोर्ड के एक्सपर्ट सोहन राम शामिल हैं। जल्दी ही यह फाइल सीबीआई को भेजी जाएगी। एलिस उषा रानी के खिलाफ पहले भी अभियोजन स्वीकृति दी गई थी, लेकिन तक पदनाम में सिर्फ परीक्षा नियंत्रक का उल्लेख था। चूंकि वह सचिव भी थीं, इसलिए अब दोनों पदनाम के साथ स्वीकृति दी गई है।
20 अफसरों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मांगीः
उधर, उच्च शिक्षा विभाग ने भी जेपीएससी की अन्य परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी को लेकर 20 परीक्षकों और विशेषज्ञों के नाम विधि विभाग को अभियोजन स्वीकृति के लिए भेजे हैं।
इसे भी पढ़ें
JPSC chairman Dilip Prasad: जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप प्रसाद से जुड़े मामले में फैसला आज