चाईबासा। झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देश पर जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली की ओर से पश्चिमी सिंहभूम जिले में सदस्यता अभियान चलाया गया।
इसकी प्रगति और गठित पंचायत-वार्ड समितियों की रिपोर्ट के साथ ही जिला अंतर्गत सभी 18 प्रखंड और दो नगर समिति के गठन के नामों की अनुशंसा केंद्रीय कार्यालय रांची को समर्पित कर दिया है।
ये मिला था निर्देशः
झामुमो केंद्रीय समिति ने विगत 17 जनवरी को जिला संयोजक मंडली का गठन कर जिला संयोजक मंडली को 45 दिनों के अंदर जिला में युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही पंचायत-नगर समितियों का गठन-पुनर्गठन करने के निर्देश दिए थे।
इसके उपरांत जिला अंतर्गत सभी 18 प्रखंड और दो नगर समिति के गठन हेतु नामों की अनुशंसा केंद्रीय कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया था। इस कार्य को जिला संयोजक मंडली ने निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का काम किया है।
इसे भी पढ़ें
10 जून को झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक गुरुजी के आवास पर