राजगीर से आए थे, धनबाद के रहने वाले थे
पटना, एजेंसियां। पटना के मारवाड़ी आवास होटल में शुक्रवार को एक प्रोफेसर का शव मिला है। प्रोफेसर का नाम वाचस्पति मिश्रा है और वह धनबाद के रहने वाले थे।
होटल के कमरा नंबर 77 में उनका शव पलंग के नीचे पड़ा हुआ था। होटल के मैनेजर अशोक रावत के मुताबिक, वे राजगीर से लौटे थे और धनबाद वापस जाने वाले थे।
30 घंटे से पड़ा था शव
जानकारी के मुताबिक, प्रोफेसर का शव कमरे में 30 घंटे से ज्यादा समय तक पड़ा था। कमरे से बदबू आने पर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की मौजूदगी में ही अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ा गया तो प्रोफेसर का शव पड़ा था।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। परिजन अभी धनबाद में ही हैं।
CCTV में कमरा बुक करते दिखे प्रोफेसर
होटल के CCTV फुटेज में देखा गया कि गुरुवार रात करीब 12.30 बजे होटल में प्रोफेसर वाचस्पति मिश्रा ने कमरा बुक कराया था। उसके बाद ये बाहर ही नहीं आए।
CCTV में उनके कमरे से बाहर निकलने का फुटेज भी नहीं है। जांच के दौरान किसी तरह का कोई नशीला पदार्थ या कोई और समान बरामद नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें