रांची। उत्पाद सिपाही बहाली में हो रही मौतों पर भी अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया है।
बीजेपी के आरोपों के बाद अब JMM की ओऱ से कहा गया है कि दौड़ में होने वाली मौतें अत्यंत चिंताजनक हैं।
कहा कि उत्पाद सिपाही नियमावली पूर्व की भाजपा सरकार ने बनाई थी। हम झारखंड सरकार से आग्रह करते हैं कि होने वाली अगली भर्ती दौड़ को शिथिल किया जाए।
साथ ही केंद्र से लेकर राज्य को एक्सपर्ट समिति बनानी चाहिए कि देश भर में ऐसा क्यूं हो रहा है?
एस्टेरायड लेने की बात भी आ रही सामनेः झामुमो
दौड़ के दौरान हो रही मौतों पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह नियुक्ति नियमावली भाजपा के रघुवर दास के शासनकाल में बनाई गई थी। लेकिन जिस तरह से लगातार मामले सामने आ रहे हैं, वह चिंताजनक है।
सुप्रियो ने कहा, एक्सपर्ट के अनुसार इसके पीछे एस्ट्रॉयड लेने की बात सामने आ रही है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा।
तभी इस बारे में कुछ विस्तार से कहा जा सकता है। जेएमएम नेता ने कहा कि कोविड काल के बाद हृदय रोग की समस्या और ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में हो रही मौत पर सीएम हेमंत ने दिया जांच का आदेश