रायबरेली, एजेंसियां। प्रियंका गांधी ने रायबरेली में भाई राहुल को जिताने के लिए कमान संभाल ली है।
बुधवार को उन्होंने बछरावां में रैली को संबोधित किया। कहा कि हमारी मां ने राहुल गांधी को आपके पास भेजा है।
अब रायबरेली को 2 सांसद मिलने वाले हैं। राहुल को जिताइए, वो तो आपके सांसद होंगे ही। मैं भी यहां के लिए काम करूंगी। मैं आपके साथ रहूंगी।
प्रियंका ने पीएम मोदी के भाषण का भी जिक्र किया। कहा कि आज नरेंद्र मोदी ने कहा- राहुल अडाणी का नाम नहीं ले रहे हैं।
सच्चाई ये है कि राहुल हर दिन अडाणी की बात करते हैं, वे रोज अडाणी की सच्चाई आपके सामने रखते हैं, उसका खुलासा करते हैं।
राहुल आपको रोज बताते हैं कि नरेंद्र मोदी की बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठ-गांठ है।
आप लोग जागरूक हैं। इंदिरा जी के समय में आप लोगों को कुछ काम अच्छा नहीं लगा, आपने उन्हें हराया। क्योंकि आप जागरूक हैं।
आपने सोचा कि इंदिरा जी की नीति गलत है। आपने उन्हें चुनाव हरा दिया। वह बुरा नहीं मानीं, उन्होंने अपनी गलती सुधारी और फिर से यहां से चुनाव लड़ीं। आपने उन्हें फिर से जिता दिया।
इसे भी पढ़ें