शिमला, एजेंसियां। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में 2 जनसभाएं की।
पहली जनसभा चंबा में और दूसरी शाहपुर में की। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि हिमाचल मेरा दूसरा घर है, लेकिन वह यहां आपदा में एक बार नहीं आए। मोदी ने धनबल से हिमाचल सरकार को गिराने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री इस तरह की साजिश करे। ऐसी भ्रष्ट साजिश करने वालों के मन में हिमाचल के प्रति आदर नहीं हो सकता।
ऐसे लोगों का मकसद किसी भी हालत में सत्ता को अपने हाथों में रखना है।
28 मई को प्रियंका गांधी पहले ऊना जिला के गगरेट, उसके बाद कुटलैहड़ विधानसभा में जनसभा करेंगी।
इसके बाद हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा में पार्टी कैंडिडेट सुभाष ढटवालिया के समर्थन में रोड शो करेंगी।
29 मई को पहले कुल्लू में जनसभा और दोपहर बाद मंडी में रोड शो करेंगी।
इसे भी पढ़ें