रायबरेली, एजेंसियां। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की संपत्ति 4-5 लोगों को सौंप दी।
यहां तक कि उन्होंने नोटबंदी भी लागू कर दी, जिससे छोटे व्यवसायों और महिलाओं को बहुत परेशानी हुई।
उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षों में आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, लेकिन आपको न्यूज चैनलों पर सारी अच्छी चीजें दिखाई जाती हैं।
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्ष में उन्होंने एक बार भी किसी गांव का दौरा नहीं किया या किसी किसान से उसकी समस्याएं नहीं पूछीं।
रायबरेली सीट से कांग्रेस ने राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि यहां से बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।
वहीं बसपा ने यहां से ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट दिया है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है।
यहां से अधिकतर सांसद कांग्रेस के ही रहे हैं। सोनिया गांधी 2004 से लगातार रायबरेली से जीतकर सांसद बनीं।
उससे पहले 1996 से 1999 तक बीजेपी के पास यह सीट थी। रायबरेली से सबसे पहले फिरोज गांधी जीतकर संसद पहुंचे थे।
2019 में सोनिया गांधी ने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को भारी अंतर से हराया था।
इसे भी पढ़ें
बंगाल में मां की तस्वीर देख भावुक हुए पीएम मोदी, कहा-टीएमसी ने माता-बहनों का अपमान किया