Priyanka Gandhi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार के मोतिहारी में आयोजित “हर घर अधिकार यात्रा” के दौरान मोदी और नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बिहार में “मजदूर निकलते हैं, IAS नहीं”,जबकि कांग्रेस सरकार के समय जनता के अधिकार मजबूत हुए थे। प्रियंका ने लोगों से अपील की कि अब समय आ गया है बिहार की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का और ऐसी सरकार लाने का जिस पर गर्व किया जा सके।
अडाणी-अंबानी के मुद्दे पर केंद्र पर वार
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये आपके दोस्त नहीं, अडाणी-अंबानी के दोस्त हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि देश के बड़े उद्योगों से लेकर बिहार के मखाने तक, सब पर इनका कब्जा है। उन्होंने कहा कि 20 साल से सत्ता में बैठे लोग केवल वोट चोरी में माहिर हैं, जनता के लिए कुछ नहीं किया।
महागठबंधन की गारंटी और वादे
प्रियंका ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार को नौकरी और पलायन से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि “जहां जाओ, वहां बिहार का मजदूर दिखता है,” अब वक्त है कि बिहार में ही रोजगार मिले। कांग्रेस ने जनता से वादा किया कि गरीब परिवारों को उद्योग के लिए ₹2 लाख तक की मदद, विधवा व वृद्ध पेंशन ₹1500 प्रति माह, भूमिहीनों को जमीन, युवाओं के लिए रोजगार फंड, और महिलाओं के लिए “माई-बहिन मान योजना” के तहत ₹2500 प्रति माह दिए जाएंगे।
इसके अलावा, कांग्रेस ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज, पेपर लीक से मुक्ति और आबादी के अनुपात में आरक्षण बढ़ाने जैसी 13 गारंटियों की घोषणा की।
इसे भी पढ़ें
Priyanka Gandhi: बिहार में प्रियंका गांधी की एंट्री, वोटर अधिकार यात्रा से भरेगी चुनावी बिगुल