पलामू,एजेंसियां: पलामू जिले से एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है जिससे निजी नर्सिंग होम पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पलामु जिले के मेदिनीनगर में एक निजी नर्सिंग होम मइयां बाबू के ऑपरेशन थिएटर में एक्सपायरी दवा मिलने से हड़कंप मच गया है।
तो वहीं एक्सपायरी दवा मिलने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया।
जिस डॉक्टर के नाम पर निजी नर्सिंग होम ने अपना सर्टिफिकेट लिया था उस डॉक्टर ने अपने लेटर को फर्जी बताया।
नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा था नर्सिंग होम
निजी नर्सिंग होम मइयां बाबू पलामू के मेदिनीनगर के रेडमा में संचालित है। नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने बताया कि जांच के दौरान निजी नर्सिंग होम में कई गड़बड़ियां पायी गई थी।
ऑपरेशन थिएटर भी नियमानुसार संचालन नहीं किया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें