प्रयागराज: गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ की जेल सहित उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को यहां यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किये जिसके मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षा में गाजियाबाद की जेल से 17, आगरा जेल से आठ, मथुरा जेल से छह, रामपुर जेल से पांच, बरेली जेल से नौ और लखनऊ जेल से नौ कैदी परीक्षा में शामिल हुए और ये सभी उत्तीर्ण हुए।
जिला कारागार मुरादाबाद के जेलर मृत्युंजय पांडे ने बताया कि जिला कारागार से टोटल 7 बंधुओं ने अपना पंजीकरण कराया था।
जिनमें हाई स्कूल में दो बंधुओं ने पंजीकरण कराया था. जो 69% अंक के साथ पास हो गए हैं।
बता दें कि इस साल प्रदेश के 25 जिलों की जेलों में बंद 79 बंदियों ने हाईस्कूल परीक्षा के लिए फार्म भरा था।
इनमें से परीक्षा में सम्मिलित हुए 62 बंदियों में से 59 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 90 बंदियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
इसमें से इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 65 बंदियों में से 45 बंदी पास हुए थे।
जेल में बंद कैदियों के हाई स्कूल का उत्तीर्ण का प्रतिशत रहा 95.16 और इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण बंदियों का प्रतिशत 69.23 रहा।
इसे भी पढ़ें
चीन के राष्ट्रपति ने साइबर युद्ध के लिए सेना की नयी इकाई की स्थापना की