पाकुड़। पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 13,950 प्रतिबंधित जाली लॉटरी जब्त किया है।
जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये है। साथ ही एक लैपटॉप, एक लॉटरी कटिंग मशीन और दो प्रिंटर भी पुलिस ने बरामद किया है।
फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी लोग फरार हैंय़ घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव की है।
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव में बाबर शेख के घर में काबिल शेख उर्फ टीपु अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध रूप से जाली लॉटरी टिकट की छपाई कर आसपास के इलाके में सप्लाई कर रहा है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की। जिसमें भारी मात्रा में जाली लॉटरी जब्त किया गया।
इस दौरान सभी लोग मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को नामजद एवं अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया है।
सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया गया कि इनलोगो के द्वारा प्रतिबंधित जाली लॉटरी की छपाई करके झारखण्ड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य इलाकों में खपाया जाता है।
पुलिस की इस कार्रवाई से लॉटरी माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।
इसे भी पढ़ें
प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए एमआई को इस जीत की जरूरत, राजस्थान के साथ हाई-वोल्टेज मुकाबला