Pharmacy colleges :
रांची। डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति ने राज्य के 12 फार्मेसी कॉलेजों के प्रिंसिपल सह केंद्र अधीक्षक को दो साल के लिए शैक्षणिक और परीक्षा कार्य से डिबार कर दिया है। प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान केंद्र पर अनुपस्थित रहने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
Pharmacy colleges:परीक्षा में अनुपस्थित पाये गये थे प्रार्चायः
चार दिन पहले खत्म हुई प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान परीक्षा समिति ने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था। यह निरीक्षण प्रिंसिपल सह केंद्र अधीक्षक और लेक्चरर्स की उपस्थिति पर केंद्रित था। जब टीम इन 12 कॉलेजों में पहुंची तो प्रिंसिपल अनुपस्थित मिले। टीम को बताया गया कि वे छुट्टी पर हैं। लेकिन, आवेदन की मांग की गई तो आवेदन पत्र नहीं मिला। समिति के मुताबिक यह परीक्षा के दौरान समिति के आदेशों की अनदेखी है।
इन प्रिंसिपल ने परीक्षा केंद्र के संचालन में गंभीर लापरवाही बरती। इसीलिए इन्हें अगले दो साल के लिए किसी भी फार्मेसी पाठ्यक्रम से संबंधित शैक्षणिक कार्य, परीक्षा आयोजन, मूल्यांकन, उत्तर पुस्तिकाओं के सत्यापन आदि कार्यों से पूरी तरह से वंचित किया गया है।
Pharmacy colleges :किसी को प्रभार भी नहीं दियाः
फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार प्रशांत कुमार पांडेय ने कहा कि प्रिंसिपल से लेकर कर्मचारी तक को छुट्टी पर जाने के लिए कॉलेज के सचिव को आवेदन देना होता है। प्रिंसिपल को लिखित रूप से किसी को अपना प्रभार देना होता है। लेकिन, जांच में छुट्टी का आवेदन तो दूर, किसी को प्रभार सौंपने के कागजात भी नहीं मिले। यह परीक्षा संचालन के दौरान बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
Pharmacy colleges :अब कॉलेजों में लगेगा बायोमैट्रिक सिस्टमः
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी कॉलेजों में बायोमैट्रिक सिस्टम लगाने और बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया था। लेकिन, इसका पालन नहीं हो रहा है। अब रजिस्ट्रार ने सभी कॉलेजों में जल्द बायोमैट्रिक सिस्टम लगाने का निर्देश दिया है।
Pharmacy colleges :इन कॉलेज के प्रिंसिपल पर की गई कार्रवाईः
जसलोक कॉलेज ऑफ फार्मेसी रांची, कैंब्रिज कॉलेज ऑफ फार्मेसी कोडरमा, सावित्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी चतरा, डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज ऑफ फार्मेसी रांची, पांडा कॉलेज ऑफ फार्मेसी बोकारो, अर्श नारायणी फार्मेसी कॉलेज रांची, सिटी फार्मेसी कॉलेज रांची, रिद्धमा कॉलेज ऑफ फार्मेसी रांची, एहसान कॉलेज ऑफ फार्मेसी हजारीबाग, एसएनआर कॉलेज ऑफ फार्मेसी हजारीबाग, बाजरा कॉलेज ऑफ फार्मेसी रांची और बैद्यनाथ प्रसाद स्नेही कॉलेज ऑफ फार्मेसी कोडरमा।
Pharmacy colleges :10 से परीक्षा, सभी प्रिंसिपल की छुट्टी रद्दः
प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 जुलाई से फिर फार्मेसी की परीक्षा होनी है। प्रैक्टिकल के दौरान प्रिंसिपल की अनुपस्थिति को देखते हुए अब 10 जुलाई से सभी प्रिंसिपल की सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसमें इमरजेंसी लीव भी शामिल हैं। विशेष परिस्थिति में छुट्टी के लिए परीक्षा समिति से अनुमति लेनी होगी।
इसे भी पढ़ें
आफरीन रूकसार बनीं डी.फार्मा की झारखंड टॉपर