हजारीबाग। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिेंसिपल एहसानउल हक को हिरासत में लिया है।
जांच एजेंसी नीट का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में प्रिंसिपल की भूमिका को संदिग्ध मान रही थी।
इस केस में ब्लू डॉट कूरियर कंपनी के कर्मचारी भी संदेह के दायरे में हैं। पेपर लीक के खुलासे के बाद से ही कई कर्मी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि डॉ. एहसानउल हक ने पेपर लीक में स्कूल की संलिप्तता से साफ इनकार किया था।
उन्होंने कहा था कि गड़बड़ी बाहर ही की गई थी। परंतु बिहार पुलिस की इओयू की टीम उनकी भूमिका को संदिग्ध मान रही थी।
इसे भी पढ़ें