नई दिल्ली,एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार से मुलाकात की। ऋषि सुनक भारत यात्रा पर आए हुए हैं, और इस दौरान उनके साथ उनकी सास सुधा मूर्ति भी मौजूद थीं।
भारत-ब्रिटेन संबंधों को लेकर अहम बातचीत
इस मुलाकात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ऋषि सुनक भारत के अच्छे मित्र हैं। इस दोस्ती से भारत और ब्रिटेन के बीच पुराने कूटनीतिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। वार्तालाप के दौरान ऋषि सुनक ने भी कहा कि भारत उन्हें अपना घर जैसा लगता है।
भारत के लोग बहुत अच्छे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की विकास की प्रति नरेंद्र मोदी हमेशा संवेदनशील रहे हैं। उन्होंने आगरा समेत अनेक जगह का दौरा भी किया और ऐतिहासिक स्थल भी देखे।
इसे भी पढ़ें
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और गुयाना के बीच 10 अहम समझौते