नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने बंगलुरु में तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। प्रधानमंत्री ने इस कंपनी की समीक्षा भी की।
तेजस में उड़ान भरने के अनुभवों के बाबत उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं।
भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। गौरतलब है कि कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस खरीदने में रूचि दिखायी है।