अमरावती/नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख के लिए पीएम मोदी की शुभकामनाएं ऐसे समय में दोनों नेताओं के बीच कड़वी प्रतिद्वंद्विता के बीच आई हैं जब देश नई सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहा है।
हाल ही में चंद्रबाबू नायडू ने भारत में संस्थानों को कथित तौर पर नष्ट करने के लिए प्रधानमंत्री पर हमला बोला था. श्री नायडू ने कहा, “पीएम मोदी ने योजनाबद्ध तरीके से भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों को नष्ट कर दिया है।
भाजपा सरकार के शासन में संस्थागत स्वायत्तता और लोकतंत्र पर हमला हुआ है। सीबीआई से लेकर आरबीआई तक, यहां तक कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को भी नहीं बख्शा गया।”
इसे भी पढ़ें
भाजपा की फिल्म पहले दिन पहले शो में ही ‘फ्लॉप’ हो गयी : अखिलेश यादव