कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने अंतिम घंटों में की ताबड़तोड़ रैलियां
वाशिंगटन, एजेंसियां। संयुक्त राज्य अमेरिका में मंगलवार 5 नवंबर यानी आज राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के लिए मतदान है। इस बार प्रेसिडेंट पद के लिए सीधा मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच है।
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों ही उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों और जनता जनार्दन को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
अमेरिका में वोटिंग 5 नवंबर को होगी लेकिन प्रेसिडेंट चुनाव के नतीजों की घोषणा होने में कई दिन लग सकते हैं।
अमेरिका का नया राष्ट्रपति नये साल यानी जनवरी 2025 में राष्ट्रपति पद की शपथ लेगा। दोनों नेताओं का फोकस अमेरिका के स्विंग राज्यों पर है।
इसे भी पढ़ें