बाइडेन ने कहा- पत्नी प्रेग्नेंट थीं, आप पोर्न स्टार से संबंध बना रहे थे
वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से 5 महीने पहले आज शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई।
भारतीय समयानुसार डिबेट सुबह साढ़े 6 बजे शुरू हुई और 8 बजे तक चली।
इस दौरान दोनों नेताओं ने करीब 75 मिनट तक एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और निजी हमले किए। ट्रम्प ने बाइडेन को मंचूरियन कहा। आरोप लगाया की बाइडेन को चीन से पैसे मिलते हैं।
वहीं, राष्ट्रपति ने ट्रम्प को उनके हश मनी मामले पर घेरते हुए कहा, “आपकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं और आप पोर्न स्टार से संबंध बना रहे थे।”
जीत हार पर बहस शुरू
डिबेट के बाद जीत-हार पर बहस शुरू हो गई है। CNN, न्यूयॉर्क टाइम्स, BBC, अलजजीरा और वॉशिंगटन पोस्ट ने ट्रम्प को बहस का विजेता घोषित किया है।
दोनों नेताओं ने नहीं मिलाये हाथ
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रम्प और डेमोक्रेट्स की तरफ से बाइडेन के बीच यह मुकाबला 4 साल में दूसरी बार हुआ। इस दौरान ट्रम्प और बाइडेन ने एक-दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया।
स्टूडियो में एंट्री के वक्त बाइडेन ने हाथ हिलाया और कहा कैसे हैं। जबकि ट्रम्प ने कुछ नहीं कहा और वे चुपचाप अपनी जगह पर जाकर खड़े हो गए।
इसे भी पढ़ें
अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट कल, ट्रम्प-बाइडेन आमने-सामने होंगे