B. Sudarshan Reddy:
रांची। इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी शनिवार को रांची पहुंचें हैं। यहां वे मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा झामुमो और कांग्रेस के सांसद भी इस मुलाकात में शामिल होंगे।
बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि महागठबंधन की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
9 सितंबर को होगा चुनावः
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा। इसी दिन मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Hemant Soren: “मेरे सिर से पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया” – हेमंत सोरेन