Draupadi Murmu:
रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025 को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे रांची, देवघर और धनबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। उनके दौरे को लेकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय इंतजाम किए गए हैं और रांची, देवघर, तथा धनबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
राष्ट्रपति मुर्मु के कार्यक्रम
बता दें कि 1 अगस्त को राष्ट्रपति मुर्मु देवघर में एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी, इसके अलावा धनबाद में आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में भी उनकी शिरकत होगी। इन कार्यक्रमों के मद्देनजर संबंधित जिलों में सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्त किया गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बताते चलें कि राज्य के मुख्य सचिव अलका तिवारी और डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राष्ट्रपति के दौरे के लिए विशेष सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईजी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। सभी संबंधित जिलों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
कांवर यात्रा पर नहीं पड़ेगा असर
देवघर में सावन मास के दौरान कांवर यात्रा चरम पर है। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने राष्ट्रपति के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है ताकि यात्रा में कोई विघ्न न आए। धनबाद और रांची में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान विशेष ट्रैफिक प्रबंध किए गए हैं। रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक के मार्ग को हाई सिक्योरिटी ज़ोन घोषित किया गया है और यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन की योजना लागू की जाएगी।
इसे भी पढ़ें